Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jun 09, 2013 - 00:01:45 AM


Title - नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में ट्रेनों के लिए हाईअलर्ट, चंद्रपुर-गड़चिरोली पर पैनी नजर
Posted by : railgenie on Jun 09, 2013 - 00:01:45 AM

नागपुर. छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले के बाद नक्सल प्रभावी क्षेत्र से गुजरनेवाली ट्रेनों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। नागपुर विभाग के चंद्रपुर व गड़चिरोली क्षेत्र में स्थानीय इंटेलिजेंस में वृद्धि की है। स्थानीय पुलिस से समन्वय कर आरपीएफ हर हलचल पर पैनी नजर रख रही है। साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गयी है। आरपीएफ रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। नक्सलियों से कोई खतरा रेलवे को नहीं है। ऐसी जानकारी मध्य रेलवे मुख्य सुरक्षा आयुक्त अनिल शर्मा ने दी। गुरुवार को मध्य रेलवे नागपुर विभाग के रेलवे व्यवस्थापक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान वे बोल रहे थे।

श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए हमले को भारतीय रेलवे के साथ मध्य रेलवे ने भी गंभीरता से लिया है। महाराष्ट्र के कई नक्सल प्रभावी क्षेत्र से रेलवे रूट बने हैं। यहां से रोजाना ट्रेनें गुजरती हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों की स्थानीय पुलिस व इंटेलिजेंस से समन्वय साधने की कोशिश की गयी है। इन क्षेत्रों में सामूहिक गश्त भी बढ़ाई गयी है। इंटेलिजेंस के माध्यम से नक्सलियों के संबंध की हर गतिविधियों को रेलवे की ओर से गंभीरता से लिया जा रहा है।

स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा के लिए क्या-क्या कर सकते हैं, इस बारे में आरपीएफ लगातार प्रयास कर रहा है। रेलवे यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए आरपीएफ कटिबद्ध हैं, रेलवे यात्रियों को नक्सलवादियों से कोई खतरा नहीं है, वह महफूज है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए गत 6 माह के भीतर आरपीएफ के रिक्त पदों को भरने की कोशिश की जाएगी। साथ ही आरपीएफ में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने संबंध में भी विचार किया जाएगा।

6 माह में नागपुर स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सुरक्षा व्यवस्था
स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम लगाया जाएगा। 6 माह के भीतर इसका काम आरंभ हो जाएगा। मध्य रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक सुबोध जैन द्वारा इसके लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी थी। लेकिन कुछ तकनीकी खामियों की वजह से काम अधर में अटका है। हालांकि मुंबई, पुणे में यह सिस्टम अपने अंतिम चरण में है।